[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संजीवनी कॉलेज राजोता में फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रोफेसर महादेव लाल श्रॉफ की 122वीं जयंती मनाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

संजीवनी कॉलेज राजोता में फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रोफेसर महादेव लाल श्रॉफ की 122वीं जयंती मनाई

संजीवनी कॉलेज राजोता में फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रोफेसर महादेव लाल श्रॉफ की 122वीं जयंती मनाई

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

राजोता (खेतड़ी) : राजोता की संजीवनी फार्मेसी कॉलेज में बुधवार को फार्मेसी के जनक प्रोफेसर महादेव लाल श्रॉफ की 122वीं जयंती नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे के रूप में मनाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. बी कृष्णमूर्ति ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने प्रो. एमएल श्रॉफ के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। अध्यक्षता कर रहे डा. बी कृष्णमूर्ति ने कहां की प्रोफेसर महादेव लाल श्रॉफ को इंडियन फार्मेसी के जनक के रूप में जाना जाता है। फार्मेसी के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय था। वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में फार्मेसी के लिए 3 साल का पाठ्यक्रम शुरू करने वाले थे, जिसे अब भारत के हर सार्वजनिक और निजी विश्वविद्यालयों में अपनाया जाता है। बिहार के दरभंगा के एक छोटे से कस्बे में जन्मे प्रो. श्रॉफ ने अपनी स्कूली शिक्षा भागलपुर से पूरी की। वह इंडियन जर्नल ऑफ फार्मेसी के संस्थापक संपादक थे, जिसे जनवरी 1939 में बनाया गया था। इस दौरान निबंध व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

डॉ. दिवाकर दादरवाल, सुमन रानी, विवेक शर्मा, प्रदीप कुमावत, नरेंद्र, लक्ष्मी, मोहित सक्सेना, मनोज, धीरेंद्र मिश्रा, किशोरीलाल, डा. प्रदीप, पन्नालाल बरवड़, महेंद्र, मनोज, हेमंत, विजेंद्र सिंह, कुलदीप आदि ने प्रो. एमएल श्राफ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles