कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी लाने की मांग:उदयपुरवाटी में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मटके लेकर पहुंची महिलाएं
कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी लाने की मांग:उदयपुरवाटी में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मटके लेकर पहुंची महिलाएं
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी इलाके में पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीण क्षेत्र के चंवरा-चौफूल्या में धरना दिया। पेयजल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने मटके के साथ प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार यमुना नहर समझौता लागू करवाने तथा कुंभाराम लिफ्ट परियोजना में उदयपुरवाटी को शामिल कराने की मांग करते हुए क्षेत्र के ग्रामीण 26 दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष नत्थूराम, कांग्रेसी नेता केके सैनी, भागीरथ मल, धर्मपाल गुर्जर, पेमाराम गुर्जर आदि ने संबोधित करते हुए कि राजनीतिक कारणों से उदयपुरवाटी को कुंभा लिफ्ट परियोजना का लाभ नहीं दिलवाया जा रहा है। राजीवपुरा में महिलाओं ने खाली मटके लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर बंशीलाल गूर्जर, शंकर गूर्जर, फूला राम गूर्जर, दीप चंद गूर्जर, गोपीराम, बालूराम, लक्ष्मी देवी, धोली देवी, मिश्री देवी, धापली, संजना देवी, गीता देवी, संतोषी आदि मौजूद थे।