शिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं ने उत्सुकता से तैयारी शुरू
शिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं ने उत्सुकता से तैयारी शुरू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : सारनाथ मन्दिर में महाशिवरात्रि 8 मार्च को, मेले का होगा आयोजन ! फतेहपुर शेखावाटी में शिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं ने उत्सुकता से तैयारी शुरू कर दी है। महाशिवरात्रि मेले को लेकर बुधवार को अमृत नाथ आश्रम के महंत नरहरी महाराज के सानिध्य मे मेलें से पूर्व तैयारीयों को लेकर बैठक हुई। पुरूषोतम गोस्वामी ने माला पहनाकर महाराज का स्वागत किया। मुख्य आचार्य पं सजंय मिश्रा द्वारा महारूद्राअभिषेक मे बैठनें वालें यजमानों को सामग्री सहित विभिन्न जानकारी दी। देर शाम महाआरती ,शेखावाटी की लोक कला के लिए शेखावाटी चंग ढप का आयोजन होगा। कार्यक्रम मे महाजागरण, महारूद्राभिषेक के लिए टेंट की व्यवस्था सहित पुरे मन्दिर मे रंग रोगन किया जा रहा है जिसका संतों ने जायजा लिया।
8 मार्च को देर शाम 8 बजे अमृतनाथ आश्रम के प्रागंण मे शेखावाटी के चंग ढप की थाप पर धमाल का आयोजन होगा ऊंट घोड़ों का नृत्य होगा। बैठक मे रोशननाथ महाराज, मधूसूदन भिंडा, किशन गोस्वामी, रमेश भिंडा, महेश स्वामी, पुरूषोतम आचार्य, रामाकान्त हरितवाल, गुटु नाई, पार्षद दिनेश बिंयाला, गीगराज मिश्रा, कालू, रामा, गिरधारी चोटिया, विजय पण्डित, हेमन्त हिसारिया, प्रदीप पारिक, सूर्यप्रकाश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।