[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी पहुंचे​​​​​​​ एसओजी ऑफिस:कहा- एसआई भर्ती में 400 का फर्जी तरीके से चयन, सबूत पेश किए, जांच की उठाई मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी पहुंचे​​​​​​​ एसओजी ऑफिस:कहा- एसआई भर्ती में 400 का फर्जी तरीके से चयन, सबूत पेश किए, जांच की उठाई मांग

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी पहुंचे​​​​​​​ एसओजी ऑफिस:कहा- एसआई भर्ती में 400 का फर्जी तरीके से चयन, सबूत पेश किए, जांच की उठाई मांग

जयपुर : एसआई भर्ती 2021 में नकल गिराेह के सामने आने के बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार काे एसओजी ऑफिस पहुंचे। उन्हाेंने एसओजी एडीजी वीके सिंह काे भर्ती में करीब 400 अभ्यर्थियों का पेपर लीक से फर्जी चयन होने के सबूत पेश किए। इसके अलावा उन्हाेंने आरएएस-2018 और 2021 में भी अभ्य​र्थियों का फर्जी चयन होने का दावा करते हुए सबूत दिए और जांच की मांग उठाई है।

उन्हाेंने कहा कि आरएएस- 2021 मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिका को निजी महाविद्यालय के व्याख्याता से चेक कराना भी बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारे करता है। उन्हाेंने आरएएस-2018 की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिका काे एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर में जांच पर सवाल उठाए। आरपीएससी के सदस्य शिव सिंह राठौड ने अपने चहेते प्रोफेसर को कॉर्डिनेटर बनवाकर घपला किया।

चयनित अभ्यर्थी राष्ट्रपति का नाम तक नहीं बता पाए

डाॅ. किरोड़ी लाल ने कहा है कि एक चयनित लड़की का साक्षात्कार देखा, जिसमें वो देश के राष्ट्रपति का नाम नहीं बता पा रही थी। उसकी जगह भी अन्य लड़की ने बैठकर परीक्षा दी थी। मीणा ने कहा है कि एक फीमेल अभ्यर्थी की जगह एक मेल अभ्यर्थी ने परीक्षा दी है। मीणा ने कहा है कि एसआई टॉपर नरेश खिलेरी का पेपर लीक माफिया के संबंध को पहले भी खुलासा कर चुका हूं। एसओजी के अधिकारी भी इस खेल में शामिल थे। इसकी सूची भी सौंपी है।

Related Articles