[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यूफनी बैंड की धुनों पर 10 मार्च को थिरकेगा शेखावाटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

यूफनी बैंड की धुनों पर 10 मार्च को थिरकेगा शेखावाटी

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने किया शेखावाटी उत्सव के पोस्टर का विमोचन, 9 से 11 मार्च तक लक्ष्मणगढ़ में होगा शेखावाटी उत्सव

चूरू : राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन एवं नगर पालिका की ओर से 9 से 11 मार्च तक लक्ष्मणगढ़ में होने वाले शेखावाटी उत्सव के पोस्टर का विमोचन सोमवार को पुलिस अधीक्षक जय यादव ने अपने कक्ष में किया। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक ने उत्सव के आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए चूरू जिलेवासियों से उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने का अनुरोध किया।

इस मौके पर कार्यक्रम से जुड़े फिल्मस्थान के मुदित तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि 10 मार्च को होने वाली यूफनी बैंड की प्रस्तुति शेखावाटी उत्सव का खास आकर्षण रहेगी। उन्होंने बताया कि यूफनी एक मुंबई स्थित शहरी समकालीन प्रयोगात्मक रॉक बैंड है, जिसका गठन वर्ष 2015 में सनीश नायर द्वारा किया गया था। वे स्टार प्लस पर ‘‘दिल है हिंदुस्तानी‘‘ नामक एक संगीत रियलिटी शो के प्रथम उप विजेता रहे हैं और सोनी टेलीविजन पर ‘‘इंडियाज गॉट टैलेंट‘‘ सीजन 9 का भी हिस्सा रहे हैं। यूफनी ने ‘‘कौन बनेगा करोड़पति‘‘ सीजन 9 के उद्घाटन और समापन के लिए अपनी धुनें बजाई हैं। बैंड ने अपने मूल गीत ‘‘तेरी जिंदगी‘‘ के साथ ‘‘काजोल‘‘ अभिनीत फिल्म ‘‘हेलीकॉप्टर ईला‘‘ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। जैसा कि नाम से पता चलता है, वे कर्णप्रिय संगीत बनाते हैं जो ए कैपेला, बीटबॉक्सिंग, गिटार, बांसुरी और विभिन्न ताल के साथ स्वर की धुनों को मिश्रित करता है। मूल संगीत लिखना और संगीतबद्ध करना हमेशा उनकी प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर रहा है, और अब बैंड स्वतंत्र संगीत में और अधिक प्रयास कर रहा है।

उन्होंने बताया कि शेखावाटी उत्सव के पहले दिन 9 मार्च को  प्रातः 8 बजे से लोक कलाकारों शेखावाटी के प्रबुद्धजन, जन प्रतिनिधि, जिला प्रशासन के साथ मुरली मनोहर मन्दिर (डाकनिया मंदिर) से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम तक शोभायात्र निकाली जाएगी। पहले दिन प्रातः 9ः30 बजे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेलकूद कार्यक्रम ऊंट एवं घोड़ा नृत्य, साफा बांध, कबड्डी, तीन टांग दौड़ व बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होंगी तथा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ही सायं 7 बजे से अरूण जैमिनी, संजय झाला, चिराग जैन, हिमांशु बवंडर, विवेक पारीक, सुमित्र सरल सरीखे कलाकार कवि सम्मेलन में प्रस्तुतियां देंगे। तिवारी ने बताया कि शेखावाटी उत्सव के दूसरे दिन 10 मार्च 2024 को प्रातः 8ः30 बजे से स्कूली बच्चों एवं लोक कलाकारों, शेखावाटी के प्रबुद्धजन, जन प्रतिनिधि जिला प्रशासन के साथ मुरली मनोहर मन्दिर (डाकनिया मंदिर से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम तक हेरिटेज वॉक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 9 बजे से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ही पारम्परिक खेलकूद, चितर््कला प्रतियोगिता, मेहन्दी, रंगोली, दादा-पोता दौड़, रस्साकसी, वॉलीबॉल, मटका दौड प्रतियोगिता आयोजित होगी तथा सायं 7 बजे से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ही सांस्कृतिक संध्या में यूफनी बैंड द्वारा भव्य प्रस्तुति दी जाएगी। शेखावाटी उत्सव के तीसरे दिन  11 मार्च 2024 को प्रातः 7 बजे योग और रन फोर हेल्थ प्रतियोगिता का आयोजन होगा तथा प्रातः 10 बजे  पतंगबाजी एवं सायं 6 बजे चंग, ढप नृत्य के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। इस मौके पर एडीपीआर कुमार अजय, संप्रति संस्थान के अमित कुमार से जुड़े लोग मौजूद थे।

Related Articles