फतेहपुर। चुरू स्टेण्ड के पास भात भरते रवि बियांणी
बीरों भात भरण आयो.... सवर्ण भाई ने दलित बहन का मायरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : प्रदेश में दलित समाज के घोड़ी पर नहीं चढ़ने देने जैसी घटनाएं पुराने जमाने की बातें होती दिख रही है। फतेहपुर शेखाावाटी मे सामाजिक समरसता का नमूना पेश किया जा रहा है। यहां पर दलित समाज के विवाह, मायरा भरने लिए सवर्ण समाज समाज के लोग आगे आते हुए सामाजिक एकता की एक मिसाल पेश कर रहे हैं। कस्बें के महाजन परिवार परिवार द्वारा वाल्मीकि समाज के घर जाकर मायरा भरा।
कस्बें के परशुराम भवन के पास रवि बियांणी व उनकी पत्नी अनिता बिंयाणी अपनें दोस्तो व परिवार के साथ फतेहपुर के चुरू स्टेण्ड वार्ड 35 के पास के निवासी महेश कुमार हठवाल पुत्र मातुराम हठवाल जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय मजदूर संघ के घर मायरा भ रनें पहुचें। रवि बियांणी ने महेश वाल्मिकी की पत्नी मुन्नी देवी को धर्म की बहन बना रखा जिसमेें सोनें चांदी के आभुषण, 11 हजार नगदी, फल, मिठाई लेकर दोस्तों परविार के साथ भात मायरा भरा। महेश के बेटे की शादी बुधवार को होनें उससें पहले गाजे बाजे से भात का कार्यक्रम का आयोजन हुआ।