जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : कस्बे के राजकीय उप जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में 90 लाख के विकास कार्य करवानें पर मंगलवार को भामाशाह सिंधानिया परिवार का सम्मान किया गया और ट्रोमा सेंटर में बनायें गये आर्थोपेडिक आँपरेशन थियेटर का लोकापर्ण सासंद सुमेधानंद सरस्वती ने किया ।लोकापर्ण समारोह की अध्यक्षता विधायक हाकम अली खान ने की, मुख्य अतिथि सासंद सुमेधानंद और ओमप्रकाश सिंधानिया, प्रदीप, निशा, निखिल, कनिका सिंधानिया, सीएमएचओ डाँ.निर्मल सिंह, बीसीएमओ डाँ.दलीप कुलहरी, धानुका अस्पताल प्रभारी डाँ.एसएस सबल, पूर्व पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिण्डा, शहर भाजपा अध्यक्ष रामवतार रूँथला आदि विशिष्ट अतिथि थे।
सासंद सुमेधानंद ने कहा कि मारवाडी समाज विशेषकर वणिक वर्ग ने पूरे हिन्दुस्तान में चेरिटी के जितने कार्य किये है, उतने किसी अन्य प्रांत या समाज के लोगो ने नहीं किये। सरकार को टैक्स देकर अपनी गाढी कमाई से जनकल्याणकारी कार्य करना बहुत बडी बात है।इस अवसर पर भामाशाह सिंधानिया परिवार के सदस्यों ओमप्रकाश, प्रदीप,निखिल, निशा,कनिका और उनको प्रेरित करने वाले ओमप्रकाश-बंसती देवी चोटिया का सम्मान किया गया। समारोह में विजेन्द्र बिजारणीयां, विकास भास्कर, बजरंगसिंह शेखावत, जितेन्द्र कारंगा, जयराम मिश्रा, सरपंच संजय प्रजापत सहित अनेक जनप्रतिनिधी और राजकीय उप जिला अस्पताल के डाक्टर,नर्सिंग स्टाफ एवं जनप्रतिनिधी मौजूद रहें।
90लाख के विकास कार्य करवायें
भामाशाह सिंधानिया परिवार के प्रेरक ओमप्रकाश चोटिया ने जानकारी दी कि भगवती देवी पुरूषोतम लाल सिंधानिया फाउन्डेशन कोलकोता के प्रदीप सिंधानिया और सुशील सिंधानिया ने पूरे ट्रोमा सेंटर का रिनोवेशन करवाया और सम्पूर्ण शल्य चिकित्सा सामग्री सहित ओर्थो आपरेशन थियेटर का निर्माण किया जिस पर करीबन 90 लाख की लागत आई ।राजकीय उप जिला अस्पताल के आर्थोपेडिक सर्जन डाँ.राजेश ढाका ने बताया कि नवनिर्मित आपरेशन थियेटर में अत्यानुधिक सी.एआरएम मशीन,आर्थोपेडिक ओटी टेबल सहित आर्थोपेडिक आपरेशन में आनेवाले सभी तरह के उपकरण लगाये गये है।
हमसफर एक्सप्रेस के ठहराव की धोषणा की
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता बृजेन्द्र बिजारणीयां ने सासंद सुमेधानंद से फतेहपुर में हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की, जिस पर सासंद ने कहा कि शीध्र ही ट्रेन का कस्बे में ठहराव हो जायेगा ।