अस्थाई अतिक्रमण हटाए:पाबंद किया, दूसरे दिन भी शहर के दौरे पर रही आयुक्त खीचड़, बोली – परिषद के अधिकारी हर दिन करें निरीक्षण
शहर में अतिक्रमण की समस्या के समाधान हेतु प्रथमतः शहर का हृदय गाँधी पार्क के चारों तरफ किये गये अस्थाई अतिक्रमण को पूर्णतः हटवाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं नगरपरिषद आयुक्त अनीता खीचड़ लगातार दूसरे दिन भी शहर के दौरे पर रही। मंगलवार को वे एक्शन में नजर आई। गांधी पार्क, नेहरू मार्केट, कबाड़ी मार्केट के आसपास से ताबडतोड कार्रवाई कर अतिक्रममण हटाया गया।
वहीं नेहरू मार्केट से अतिक्रमण नहीं हटाने पर सामान जब्त कर लिया। सभी को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया। इसके अलावा आयुक्त अनिता ने रोड़वेज डिपो परिसर का टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। डिपो परिसर में स्थित शौचलय की नियमित सफाई करने, रोड़ नंबर एक पर सड़क के दोनों तरफ प्रतिदिन कचरा संग्रहण एवं परिवहन करने, हर दिन वार्ड में शत प्रतिशत कचरा उठाने, नालियों की सम्पूर्ण सफाई तथा उठाये गये कचरे को डम्पिंग यार्ड तक ढक कर परिवहन करने के लिए स्वच्छता निरीक्षक व ठेकेदारों को पाबंद किया। कार्य में लापरवाही करने पर कार्रवाई की बात कही। वही सहायक अभियंता लोकेश कुमार दुलड़ को आईआरजीवाई श्रमिकों से मुख्य सड़कों पर डिवाइर्डरों से मिट्टी हटाकर साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए। स्वच्छता निरीक्षक को शहर में संचालित सार्वजनिक शौचालयों की सफाई कार्य करवाने से पहले एवं बाद की फोटो सोशल मिडिया पर शेयर करने के निर्देश दिए। परिषद् कार्यालय के अधिकारियों को हर दिन सार्वजनिक सफाई, रोशनी, अतिक्रमण, पानी भराव, सावर्जनिक शौचालयों का निरीक्षण करने के लिए पाबन्द किया। निरीक्षण दौरान अधिशाषी अभियंता वेदपाल सिंह, राजस्व अधिकारी दीपिका गजराज, सहायक अभियंता लोकेश दूलड़, बाबूलाल चंदेल, स्वच्छता निरीक्षक सतवीर, नारायण आदि उपस्थित रहें।