[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छात्राओं को दिया आत्म रक्षा का प्रशिक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

छात्राओं को दिया आत्म रक्षा का प्रशिक्षण

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के साप्ताहिक गतिविधियाें के तहत मंगलवार को महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बालिकाओं को पुलिस विभाग की महिला प्रशिक्षक सुलोचना व शर्मीला द्वारा आत्म रक्षा के संबंध में पर््रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षको ने बताया कि बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को देखते हुए बालिकाओं को किसी भी विकट परिस्थिति से स्वयं की रक्षा करने व सक्षम बनाने के लिए ऎसे प्रशिक्षण आवश्यक है।

महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार महला ने राज्य सरकार के द्वारा बेटियों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी एवमं छात्राओं को किसी भी तरह की स्वास्थ्य या शारीरिक व मानसिक समस्या होने पर खुलकर बताने व परीक्षा के समय तनाव से दुर रहने और जीवन में चुनौतियों का डटकर सामना करने की सीख दी। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बेटियो के संरक्षण व सुरक्षा की शपथ भी दिलवाई गई। संरक्षण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महिला हेल्प लाईन की जानकारी दी और बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को सहन करने की बजाय अपराध को ‘‘ना’’ कहने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के दौरान महिला सुपरवाईजर पूजा के द्वारा छात्राओं को गुड-टच व बैड-टच के बारे में जानकारी दी गई। कस्तूरबा गाँधी की प्रधानाचार्य समीरा बानो द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया व विद्यालय के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान विभाग के महिला सुपरवाईजर सरीता दनेवा, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षिका कविता, अंजना कुमारी, मनोज कुमारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles