बहुउपयोगी व्रतोत्सव दर्शिका ‘परिवार पंचांग’ प्रबुद्धजनों को वितरित
बहुउपयोगी व्रतोत्सव दर्शिका 'परिवार पंचांग' प्रबुद्धजनों को वितरित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : विश्व हिन्दू परिषद, नवलगढ़ द्वारा श्री श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट, झुंझुनूं द्वारा प्रकाशित व पंडित रमाकांत महमियाॅं और पंडित वेदप्रकाश महमियाॅं द्वारा संपादित बहुउपयोगी व्रतोत्सव दर्शिका ‘परिवार पंचांग’ प्रबुद्धजनों को वितरित किए गये। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष विनोद सिंघानिया, विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री सतीश चंद्र मिश्रा, विश्व हिन्दू परिषद के नवलगढ़ प्रखंड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया, हिन्दू जागरण मंच के जिला संरक्षक रामकुमार सिंह राठौड़, नवलगढ़ संघ चालक विश्वनाथ जोशी, विद्याभारती के जिला कार्यकारिणी सदस्य रामस्वरूप, भारत प्रज्ञान परिषद के समन्वयक डॉ गिरधारी लाल, प्रवीण बासोतिया, नीतेश बिरोलिया व रितेश सिंघानिया आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर राम मोहन सेकसरिया ने कहा कि श्री श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनूं सामाजिक सरोकारों व समाजसेवा में महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका निभा रहा है। ट्रस्ट ने नवलगढ़ में भी प्रबुद्धजनों को ‘परिवार पंचांग’ वितरित करवाए है। यह बहुत ही प्रशंसनीय है।