सीएमएचओ नीमकाथाना बनने पर डॉक्टर भंवर लाल सर्वा का किया अभिनंदन
सीएमएचओ नीमकाथाना बनने पर डॉक्टर भंवर लाल सर्वा का किया अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : पूर्व डिप्टी सीएमएचओ झुंझुनूं डॉक्टर भंवर लाल सर्वा का नीमकाथाना से सीएमएचओ बनने पर एससी एसटी ओबीसी अधिकारी कर्मचारी महासंघ और पहल एक अभिनव प्रयास संस्था की ओर से अभिनंदन किया गया। इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष पवन आलड़िया कहा की डॉक्टर सर्वा का झुंझुनूं में कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा है। डॉ.सर्वा ने कहा की नीमकाथाना में वे चिकित्सा के क्षेत्र में आम जन से जुड़ने का काम करेंगे और सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान पहल एक अभिनव संस्था के संचालक राकेश देवठिया और सुरेश बेसरवाल उपस्थित रहे।