लावरेश्वर महादेव मंदिर में महा शिवरात्रि धूमधाम से मनाई जायेगी
लावरेश्वर महादेव मंदिर में महा शिवरात्रि धूमधाम से मनाई जायेगी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : रानी सती रोड स्थित लावरेश्वर महादेव मंदिर में महा शिवरात्रि पर्व 8 मार्च 2024 शुक्रवार को श्रद्धा भक्ति एवं आस्था के साथ मनाया जाएगा। संस्था के ट्रस्टी सुरेश चंद्र पंसारी ने बताया कि शिव रात्रि के दिन मंदिर में फुलों का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सजावट से भी सजाया जाएगा। मंदिर परिसर में प्रातः 6:00 बजे से ही पूजा अर्चना के लिए शिव भक्तों का आवागमन शुरू हो जाएगा जिन्हें प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। रात्रि में विद्वान पंडितों के सानिध्य में मंदिर ट्रस्ट से जुड़े सभी सदस्य सपरिवार भोलेनाथ की पूजा अर्चना करेंगे एवं भगवान् शंकर का दूध से अभिषेक कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना होगी ।