लोयल में यमुना नहर को लेकर धरना बारहवें दिन भी जारी, मुख्यमंत्री की धन्यवाद यात्रा को बताया झांसा यात्रा,मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन
लोयल में यमुना नहर को लेकर धरना बारहवें दिन भी जारी, मुख्यमंत्री की धन्यवाद यात्रा को बताया झांसा यात्रा,मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जितेंद्र कुमार
खेतड़ी नगर : यमुना जल समझौता को सही ढंग से लागू करने व नहर की बनी हुई पुरानी डीपीआर को मंजूर करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में धरना बारहवें दिन भी घीसाराम योगी की अध्यक्षता में जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि यमुना जल समझौते को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की धन्यवाद यात्रा दरअसल झांसा यात्रा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विधान सभा में दिये गये बयान जिसमें 13000 क्यूसिक आवंटित पानी की जगह बाढ के समय 24000 क्यूसिक पानी तक हरियाणा एक बूंद भी राजस्थान को नहीं देगा इससे ज्यादा पानी होने पर 15-20 दिन 24000 क्यूसिक से अतिरिक्त पानी का तीन चौथाई हिस्सा राजस्थान को देगा, 24000 क्यूसिक पानी बाढ के समय आयेगा नहीं तब तक एक बूंद पानी नहीं मीलेगा। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव में शेखावाटी की जनता की आंखों में धूल झौंकने का कार्य कर रहे है। धरने में “धन्यवाद यात्रा नहीं चुनावी धोखा है नहर का पानी नहीं एमओयू खाली खोखा है” “नहर के नाम पर जनता की आंखों में धूल झौंकना बंद करो” के नारे लगाएं साथ ही मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।

धरने में सुबेदार शीशराम काजला, हवलदार रोहतास काजला, हवलदार हंशराम लांबा, सुबेदार शेर सिंह, ओमप्रकाश काजला पूर्व जिला पार्षद, घीसाराम योगी, विनोद, सुमेर सिंह काजला, सुरेश मेघवाल, छगनलाल मेघवाल, मोहर सिंह मेघवाल, जयनारायण मिठारवाल, राजेंद्र शर्मा, संदीप, घीसा खां, सैफ अली आदि मौजूद थे।