[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहर की सामाजिक संस्थाओं ने किया आयुक्त अनिता खीचड़ का स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शहर की सामाजिक संस्थाओं ने किया आयुक्त अनिता खीचड़ का स्वागत

शहर की सामाजिक संस्थाओं ने किया आयुक्त अनिता खीचड़ का स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने गुरूवार को नव पदस्थापित नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ का उनके कार्यालय में स्वागत किया गया। इस मौके पर लॉयंस क्लब के लॉयन नरेंद्र व्यास, श्री गोपाल गौशाला के सचिव नेमी अग्रवाल, श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के मुख्य ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष संपत्त चुड़ैलेवाला, कर सलाहकार संघ के सीए पवन केडिया, लघु उद्योग भारती के सचिव रोहिताश्व बंसल समेत अन्य मौजूद रहे। जिन्होंने आयुक्त अनिता खीचड़ को बुके भेंट किया। इसके अलावा दुपट्टा ओढाकर श्रीराम मंदिर अयोध्या का सिल्वर चित्र भेंट किया। इस मौके पर अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष संपत्त चुड़ैलेवाला के साथ आयुक्त अनिता खीचड़ की महाराजा अग्रसेन मार्ग पर प्रस्तावित स्वागत द्वार को लेकर चर्चा हुई। वहीं श्री गोपाल गौशाला के सचिव नेमी अग्रवाल ने नंदीशाला के लंबित पड़े बजट को जारी करवाने की बात कही।

आयुक्त खीचड़ ने विश्वास दिलाया कि सभी लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से निवेदन किया कि शहर में सफाई, रोशनी व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने के साथ-साथ सौंदर्यकरण के लिए समय-समय पर सुझाव दें। ताकि सामूहिक प्रयासों से शहर का विकास करवाया जा सके। आपको बता दें कि पूर्व में भी अनिता खीचड़, झुंझुनूं नगर परिषद की आयुक्त रह चुकी है। कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्यों को सभी के द्वारा सराहा गया था।

Related Articles