नगर परिषद् झुंझुनूं कार्यालय में लगाये गये विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) कैम्प
नगर परिषद् झुंझुनूं कार्यालय में लगाये गये विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) कैम्प

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : आयुक्त नगर परिषद् झुंझुनूं ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में विकसित भारत संकल्प यात्रा ( शहरी अभियान के अन्तर्गत नगर परिषद् झुंझुनूं कार्यालय परिसर में कैम्प का आयोजन किया गया । कैम्प में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में संबंधित लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। जिसमें आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, आधार कार्ड अपडेशन इत्यादी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कैम्पों में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, उज्जवला योजना, पोषण अभियान योजनाओं में पूर्व में लाभान्वित लाभार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत व आभार आयुक्त अनिता खीचड़ द्वारा किया गया तथा विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट से सभी अतिथियों का अवगत कराया। मंच संचालन रामकरण यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निषित कुमार (बबलु चौधरी) वि ० स ० भाजपा प्रत्याशी , प्यारेलालजी ढूकिया, विकसित भारत यात्रा संयोजक महेन्द्र चन्दवा, कमलकान्त शर्मा भाजपा जिला प्रवक्ता, राकेश सहल, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, बुघराम सैनी नेता प्रतिपक्ष, धर्मवीर पूर्व सरपंच अरडावता, प्रमोद जानू पार्षद प्रतिनिधी, डी एन तुलस्यान, विकास पुरोहित, सावित्री सैनी, योगेन्द्र कुण्डलवान, जगदीश गोसाई, गायत्री पुजारी, नवल स्वामी इत्यादि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।