मातृभाषा हमें हमारे जड़ों से जोड़े रखती है : कुलपति प्रो. राय
स्वभाषा सप्ताह के अंतर्गत सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

सीकर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में 21 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक स्वभाषा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस सप्ताह के अंतर्गत “मातृभाषा में जीवन व्यवहार और शिक्षा” विषय पर स्वभाषा में सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन एकेडमिक ब्लॉक सेमीनार हॉल में किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार राय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “मातृभाषा हमारी पहचान है और यह हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करने से विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास बेहतर होता है और वे अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रहते हैं।”
उन्होंने कहा कि “यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा में रचनात्मक रूप से लिखने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर प्रदान करेगी।”
इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
लेखन प्रतियोगिता के संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रहीम खान और डॉ रानी सिंह रहे। इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ रविंद्र कुमार कटेवा, सहायक कुलसचिव डॉ संजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार, सहायक आचार्य डॉ मनेश कंवर, डॉ गोविंद सिंह, डॉ रमेश, डॉ सुमन, डॉ आरजू, डॉ कमल, डॉ दिनेश, डॉ स्वाति, दयाराम आदि मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रानी सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापित असिस्टेंट प्रोफेसर रहीम खान ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्टुडेंट कोऑर्डिनेटर पूजा, सुमिता, सुनील पचार, संजू कुमारी, निकिता जांगिड़, उमेश कुमार आदि ने सहयोग दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों के सभी शिक्षकगण और छात्र उपस्थित रहे सभी ने विद्यार्थियों को उनकी रचनात्मकता और लेखन कौशल के लिए बधाई दी।