[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना में जलदाय विभाग का अभियान:एक मार्च से अवैध जल कनेक्शन पाए जाने पर भरना पड़ेगा भारी जुर्माना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना में जलदाय विभाग का अभियान:एक मार्च से अवैध जल कनेक्शन पाए जाने पर भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

सिंघाना में जलदाय विभाग का अभियान:एक मार्च से अवैध जल कनेक्शन पाए जाने पर भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जितेंद्र कुमार 

सिंघाना : सिंघाना कस्बे में अवैध कनेक्शन हटाने को लेकर जलदाय विभाग की ओर से एक मार्च से विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान अवैध जल कनेक्शन पाए जाने पर एकमुश्त पेनल्टी वसूल की जाएगी। अभियान के सफल संचालन को लेकर विभाग की ओर विशेष तैयारी की जा रही है।

जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता रविकांत शर्मा ने बताया कि कस्बे में पानी के अवैध कनेक्शन पाये जाने पर जलदाय विभाग द्वारा एकमुश्त प्लेंटी राशि वसूल की जाएगी। विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध कनेक्शन को चिन्हित कर कनेक्शन धारक के खिलाफ पीडीएस एक्ट के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अवैध कनेक्शन पाये जाने पर 1210 रुपए का एकमुश्त शुल्क पेनल्टी और 30 किलो लीटर प्रति माह जल उपभोग के हिसाब से कम से कम एक वर्ष का पानी उपभोग का पांच गुणा शुल्क वसूल करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिन उपभोक्ताओं ने अवैध कनेक्शन कर रखा है, वह निधार्रित प्रकिया अपनाकर व शुल्क जमा करवाकर अपना कनेक्शन 28 फरवरी तक नियमित करवा सकते है।

इसके बाद मार्च माह में जलदाय विभाग की ओर से चलने वाले अभियान में जांच कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जेईएन शर्मा ने बताया कि मुख्य लाइनों में अवैध कनेक्शन होने से प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। इसके अलावा अवैध रूप से कनेक्शन किए जाने के कारण मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त होने से पेयजल की सप्लाई भी बाधित हो जाती है। आमजन को समय पर पूरा पानी उपलब्ध करवाने को लेकर इस अभियान का संचालन किया जा रहा है। आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए विभाग के संसाधनों के माध्यम से आमजन को पूरा पानी मुहैया करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कस्बे में मुख्य पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन होने से अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों तक पुरा पानी नहीं पहुंच पाता है, जिसके चलते आमजन को समस्याओं को सामना करना पड़ता है। ऐसे में अवैध कनेक्शन हटाने की कार्रवाई कर बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles