चिड़ावा : चिड़ावा में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता से होने वाले फायदों के बारे बताया जा रहा है। अजमेर की पिकासो सोशल एंड एजुकेशन सोसायटी राजस्थान (एनजीओ टीम) ने नगर पालिका में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत नुकड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन सुमित्रा सैनी ने फीता काट कर किया। टीम ने ढोल नगाड़ों को बजाते हुए अपने शहर को स्वच्छ बनाने और गीला व सूखा कचरा अलग अलग डालने की बात कही। इस दौरान ईओ, सहित अन्य पार्षद भी मौजूद रहे। वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर भी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को साफ सफाई रखने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। वहीं कलाकारों ने स्वच्छ भारत गीत भी गुनगुनाया और लोगों को काफी प्रभावित किया।