आर्मी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया:आरोपी बोला- कर्नल से मेरी जान-पहचान, पीड़ित से 2.80 लाख ठगे
आर्मी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया:आरोपी बोला- कर्नल से मेरी जान-पहचान, पीड़ित से 2.80 लाख ठगे

सीकर : सीकर के लोसल इलाके में आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम ठगी का मामला सामने आया है। नागौर निवासी आरोपी ने दो युवकों को अपने झांसे में लिया और उनसे 2.80 लाख रुपए ऐंठ लिए। अब आरोपी ने कॉल रिसीव करना ही बंद कर दिया है।
लोसल के भिराना निवासी राजेश कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह और उसका साथी रामवतार दोनों गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। करीब 2 महीने पहले नागौर निवासी महेंद्र ने उन्हें कॉल करके कहा कि आप किस एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो उन्होंने कहा कि हम तो आर्मी की तैयारी कर रहे हैं।
महेंद्र ने उन्हें कहा कि उसकी एक कर्नल से सीधी जानकारी है और उन्हें सीधा नौकरी लगवा सकता है। महेंद्र ने दोनों को झांसे में लेकर एक महीने पहले बैंगलोर बुला लिया। वहां एक कमरा दिलाकर रखने लगा और कहा कि जल्दी आपको जॉइनिंग मिल जाएगी। वहां महेंद्र ने दोनों से 2.80 लाख रुपए ऐंठ लिए। बेंगलुरु में तीन से चार दिन रहने के बाद जब राजेश ने महेंद्र को कॉल किया तो उसने फोन उठाना ही बंद कर दिया। राजेश और उसके साथी ने अपने स्तर पर मालूम किया तो पता चला कि महेंद्र लड़कों को नौकरी लगने के नाम पर इसी तरह ठगी करता है। फिलहाल अब लोसल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।