ग्राम विकास अधिकारी की सुसाइड का मामला:आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, सर्व समाज 28 फरवरी से थाने के सामने धरने पर बैठेगा
ग्राम विकास अधिकारी की सुसाइड का मामला:आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, सर्व समाज 28 फरवरी से थाने के सामने धरने पर बैठेगा

नीमकाथाना : नीमकाथाना चीपलाटा ग्राम विकास अधिकारी ललित कुमार की आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। झाड़ली गांव में सर्वसमाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठक की। लोगों ने कहा कि 28 फरवरी तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो थोई थाने के सामने धरना दिया जाएगा।
शक्ति माता मंदिर में सर्व समाज की बैठक आयोजित हुई। चीपलाटा के वीडीओ को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 28 फरवरी को थोई थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कमेटी के सदस्य सुणाराम रैगर ने बताया कि 16 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है।
ललित कुमार ग्राम विकास अधिकारी न्यायिक यात्रा संघर्ष समिति का गठन किया गया। इसमें देवीसिंह नरूका, सरपंच प्रतिनिधि रामवतार सिंह, पूरण गोठवाल, रणवीर कुड़ी, पूर्व सरपंच मुन्नाराम रैगर, महेश दीक्षित, गोपाल संघी, श्रवण गुर्जर, रामजीलाल सैनी, महेंद्र यादव, भवानी सिंह कुड़ी, प्रमोद कुमार, कानाराम यादव, पंचायत समिति सदस्य मानाराम गुर्जर, पांचूराम सैनी, नरपत सिंह शेखावत को सर्वसम्मति से सदस्य बनाया गया। वीडीओ के परिजनों को न्याय दिलाने व रिपोर्ट में नामजद आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग करेंगे।