जमीन में दबे मिले लड़की के शव की पहचान के मामले में नया खुलासा
18 फरवरी को सड़क के किनारे जमीन में दबे मिला था शव

चूरू : सरदारशहर के खेजड़ा के पास 18 फरवरी को सड़क के किनारे जमीन में दबे मिले लड़की के शव की पहचान के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया। शव की पहचान 6 दिनों बाद देवासर गांव निवासी भजनगर गुसाई ने अपनी बेटी सुमन (18) के रूप में पहचान की थी। जिसके बाद पुलिस ने सुमन की कॉल डिटेल निकलवाई तो सामने आया की सुमन अपने प्रेमी कानाराम (23) निवासी कालवास के घर में जिंदा है। इसके बाद पुलिस कालवास गांव पहुंची और सुमन और उसके प्रेमी को भानीपुरा थाने लेकर आई, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है।भानीपुरा थाना अधिकारी रायसिंह सुथार ने बताया कि देवासर गांव को सड़क के किनारे एक लड़की का शव मिला था। जिसकी पहचान देवासर गांव निवासी भजनगर गुसाई ने अपनी बेटी सुमन के रूप में की थी। जिसके बाद से ही लड़की के परिजन शव लेने को इनकार कर रहे थे। साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।