ग्राम पंचायत शिमला में ग्राम सभा का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : अटल सेवा केंद्र शिमला में रविवार 25 फरवरी को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन सरपंच रीना देवी की अध्यक्षता में किया गया इस अवसर पर नरेगा लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया भी उपस्थित रहे। ग्राम सभा में मजदूरों ने ऑनलाइन हाजिरी में आ रही समस्या के निदान की मांग की तथा काफी समय से बकाया पड़े भुगतान का मामला भी उठाया तथा नरेगा कार्य को 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन करने का भी मुद्दा उठाया।
इस अवसर पर लोकपाल ने कहा कि उनके बकाया भुगतान हेतु उन्होंने कमिश्नर साहब को पत्र लिख दिया है तथा शीघ्र उनके समस्त बकाया मस्टरोंलो का भुगतान हो जाएगा ऑनलाइन हाजिरी की समस्या का भी वो शीघ्र ही समाधान निकाल रहे हैं तथा 100 दिन से बढ़ाकर नरेगा मजदूरी को 125 दिन करने के लिए वो राज्य सरकार को पत्र लिखेंगे तथा इसका समाधान भी वो शीघ्र ही करवाएंगे ।ग्राम सभा में मजदूरों द्वारा उठाई गई समस्याओं के निदान का उन्होंने आश्वासन दिया कि वो सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र ही कर देंगे। इस अवसर पर रोजगार सहायक शीशराम निनानिया सहित अनेक नरेगा मजदूर उपस्थित रहे।