एक दिवसीय कौमी एकता सम्मेलन आयोजित, वक्ताओं ने बताई गांधीजी के विचारों की प्रासंगिकता
दुनिया को वसुधैव कुटुंबकम की संकल्पना भारत ने ही दी, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : शान्ति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ झुंझुनूं व जिला प्रशासन द्वारा एक दिवसीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन रविवार को सेठ मोतीलाल कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईओ जवाहर चौधरी थे। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, निषित कुमार (बबलू चौधरी), नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
सम्मेलन में निषित कुमार (बबलू चौधरी) ने संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को अपने जीवन में अपनाएं । उन्होंने कहा कि हमें आपसी द्वेष और हिंसा की भावना खत्म करने के लिए गांधीजी के बताएं रास्ते पर चलने की जरूरत है।
वक्ताओं ने बताई गांधी की प्रासंगिकता
सम्मेलन में वक्ताओं ने आज के दौर में गांधी के अहिंसा एवं कौमी एकता के विचारों की प्रासंगिकता बताई। इस अवसर पर प्रोफेसर इरशाद अहमद ने अहिंसा पर विभिन्न धर्मो के विचार, डॉ हरिराम आलडिया ने वर्तमान समय में कौमी एकता की प्रासंगिकता, डॉ विनोद भडी़या ने विविधता में एकता का प्रतिमान, एडीओ उमेद सिंह महला ने गांधी जी के जीवन दर्शन, उप प्राचार्य इलियास खान ने राष्ट्रीय एकता में युवाओं की भूमिका के विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये। आज के युग में सहिष्णुता की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। प्रशिक्षण से मिले अच्छे विचारों को आप अपने जीवन में धारण करें और दुसरो से भी साझा करें।
जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
सम्मेलन में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई । इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी डॉ निखिल कुमार, बाल अधिकारिता विभाग की सीडीपीओ मंजूलता मील, स्वास्थ्य विभाग के डॉ नरेंद्र ने सम्मेलन में आए प्रतिभागियों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।
कौमी एकता सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को का पंजीकरण कर कार्यक्रम के उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किए गए । कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड की बालिकाओं ने ‘साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’ गीत प्रस्तुत किया।
जिला स्तरीय कौमी एकता सम्मेलन में सभी उपखंडों से चयनित एसएचजी सदस्य, स्काउट गाईड, सामाजिक कार्यकर्ता, सीएलजी सदस्य, एनजीओ सदस्य, महिला सहायता समिति सदस्य, एनएसएस, एनसीसी के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन एडीओ उम्मेद सिंह महला ने किया ।
कार्यालयध्यक्ष जगदीश नायक व कर्मवीर खीचड़ ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभी का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडि़या, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह चौधरी, सीओ स्काउट एंड गाइड्स महेश कालावत, ममता शर्मा, रमाकांत पारीक, रामगोपाल महमिया, हरिराम नायक सहित गांधीवादी विचारक, जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।