[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पड़ोसी देश में चल रहा अजीब ट्रेंड, ‘रक्त शुद्धिकरण’ करवा रहे लोग, दावा- 20 साल बढ़ जाएगी उम्र


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़विदेश

पड़ोसी देश में चल रहा अजीब ट्रेंड, ‘रक्त शुद्धिकरण’ करवा रहे लोग, दावा- 20 साल बढ़ जाएगी उम्र

अब इस दावे में कितनी सच्चाई है, यह तो नहीं पता लेकिन इस अजीब ब्यूटी ट्रेंड ने हेल्थ एक्सपर्ट्स के बीच स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को बढ़ा दिया है. एक्सपर्ट ने इसे खतरनाक बताया है. लेकिन ट्रीटमेंट करवाने वाले लोगों का मानना है कि इससे वह बेहतर महसूस कर रहे हैं.

चीन : इतिहास गवाह है कि कोई भी इंसान अमर नहीं हो सकता. जिसने धरती पर जन्म लिया है, उसकी मृत्यु भी निश्चित है. लेकिन कुछ लोग हैं जो यह मानने को तैयार नहीं. उन्हें लगता है कि वे कोई न कोई तिकड़म भिड़ाकर अपनी जीवन रेखा को लंबी कर लेंगे. इस चाहत में कई लोग खुद के शरीर के साथ तमाम तरह के प्रयोग कर रहे हैं. ताजा मामला पड़ोसी देश चीन से है, जहां एक अजीब ट्रेंड जोर पकड़ा हुआ है. जिसके तहत वहां के लोग ‘रक्त शुद्धिकरण’ करवा रहे हैं. हालांकि, एक्सपर्ट्स ने इस ऊटपटांग ब्यूटी ट्रेंड को खतरनाक करार दिया है.

चीन में इन दिनों ‘ब्लड प्यूरिफिकेशन’ के रूप में एक विचित्र ब्यूटी ट्रेंड उभरकर सामने आया है, जो किडनी डायलिसिस से काफी मिलती-जुलती है. ब्यूटी सैलून्स का दावा है कि इसके जरिए आपकी उम्र 20 साल बढ़ जाएगी. अब इस दावे में कितनी सच्चाई है, यह तो नहीं पता लेकिन इस अजीबोगरीब ट्रेंड ने हेल्थ एक्सपर्ट्स के बीच लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को बढ़ा दिया है.

सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से हो रहा प्रचार

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, जियाहोंगशु (चीन का इंस्टाग्राम) जैसे अहम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘ब्लड प्यूरीफिकेशन’ और ‘ओजोन थेरैपी’ कीवर्ड का इस्तेमाल करके इस ट्रीटमेंट का प्रचार किया जा रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि इसके मेटाबॉलिज्म तो बूस्ट होगा ही, साथ ही आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होगी और शरीर डिटॉक्स हो जाएगा.

दावा, बढ़ जाएगी आपकी उम्र

यही नहीं, इस ट्रीटमेंट को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि इससे आपकी आयु 20 साल तक बढ़ जाएगी. ऐसे में इस ट्रीटमेंट ने बहुत जल्द अमीर लोगों के बीच खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है.

कैसे करते हैं ट्रीटमेंट?

न्यूज साइट ने यूजर्स के हवाले से बताया कि सबसे पहले सिरिंज से ब्लड निकालते हैं. फिर ओजोन के साथ इन्फ्यूज करके दोबारा शरीर में इन्जेक्ट कर देते हैं. ऐसा करते ही खून का रंग गहरे लाल से चमकदार लाल में तब्दील हो जाता है. इसे ही बेहतर स्वास्थ्य के संकेत के रूप में समझा जाता है.

यूजर ने शेयर किया अपना अनुभव

एक यूजर ने अपना अनुभव साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं सुइयों से नहीं डरता, लेकिन ट्रीटमेंट में फिर भी दर्द होता है. उन्होंने मेरे शरीर से 100 सीसी खून निकाला.’ यूजर ने आगे कहा, ‘मैं खून देखकर बेहोश नहीं होता, इसलिए मैंने पूरी प्रक्रिया अकेले देखी.’

यूजर के मुताबिक, उसका खून गहरा लाल लगभग अनहेल्दी मेन्स्ट्रुअल ब्लड की तरह था. लेकिन नर्स ने खून का शुद्धिकरण करने के लिए ओजोन का इंजेक्सन लगाने से पहले मेरे खून का रंग दिखाया तो वह हल्का और चमकीला हो चुका था.

क्या बोले एक्सपर्ट?

हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इसे लेकर चिंता जताई है. चाइनीज एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्लास्टिक सर्जरी हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट लुआन जी ने कहा, इसकी सुरक्षा संदिग्ध है. यह साबित करने के लिए भी कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि यह शुद्धिकरण आपकी उम्र बढ़ा सकता है.

Related Articles