[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं के संस्थापक वीर झूझा को किया गया याद,स्मृति स्थल का 16वां वार्षिकोत्सव मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं के संस्थापक वीर झूझा को किया गया याद,स्मृति स्थल का 16वां वार्षिकोत्सव मनाया

झुंझुनूं के संस्थापक वीर झूझा को याद किया गया. स्मृति स्थल का 16वां वार्षिकोत्सव मनाया गया.इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नेहरा पार्क झुंझुनूं शहर का पर्यटन स्थल बन सकता है.

झुंझुनूं : झुंझुनूं के संस्थापक वीर झूझा को याद किया गया. वीरवर झूझारसिंह स्मृत स्थल का 16वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. वीरवर झूझारसिंह स्मृति स्थल संस्थान के अध्यक्ष बजरंगलाल नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस कार्यक्रम को भूमि विकास बैंक के चेयरमैन शीशराम नेहरा, रिटायर्ड आरएएस चंदगीराम झाझड़िया, सचिव महेंद्र चौधरी तथा शिक्षाविद बलबीर नेहरा समेत अन्य ने संबोधित किया.

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नेहरा पार्क झुंझुनूं शहर का पर्यटन स्थल बन सकता है. इसके लिए तत्कालीन आरटीडीसी चेयरमैन रणदीप धनखड़ ने 25 करोड़ रूपए के बजट की स्वीकृति भी दी थी लेकिन पार्षदों की राजनीति में नेहरा पार्क का विकास नहीं हो पाया. इसलिए सभी लोग मिलकर नेहरा पार्क के विकास के लिए कृत संकल्पित हो और हर संभव कोशिश करें.

उन्होंने कहा कि सरकार यदि नेहरा पार्क को विकसित करती है तो वह ना केवल झुंझुनूं शहर, बल्कि पूरे जिले का एक अच्छा पर्यटन स्थल बन सकता है. इस मौके पर भूमि विकास बैंक के चेयरमैन शीशराम नेहरा, रिटायर्ड एसपी रिछपाल सिंह बाटड़, एडवोकेट रवींद्र लांबा समेत अन्य का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में कर्नल आरके जानूं भी मौजूद रहे.

Related Articles