श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण देने जाएंगे राम मंदिर अयोध्या

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : शेखावाटी से श्री चमत्कार बालाजी धाम में 9 अप्रैल से होने वाली होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण देने के लिए संत योगी शांतिनाथ महाराज के सानिध्य में ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज, भगत राकेश महाराज, राजेंद्र झेरली वाला, भाजपा वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया, पतंजलि योगपीठ के प्रमोद बलौदा जाएंगे राम मंदिर भगवान रामलला को श्रीमद् भागवत कथा में आमंत्रित करने के लिए। श्री चमत्कार बालाजी धाम फतेहपुर पर आज हुई कार्यकर्ता बैठक में तय हुआ नवनिर्मित भगवान राम मंदिर में भक्तगण जाकर के भगवान को भी आमंत्रित करेंगे। साथ ही संत ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज के सानिध्य में कार्यकर्ताओं को पदभार दिया गया। कार्यक्रम में बालाजी महाराज का विधिपूर्वक पूजन आरती कर हनुमान चालीसा पाठ किया गया।
इस मौके पर प्रमोद महरिया, मुन्ना लाल महिचा, शेखर सोनी, सुनील पारीक, रामावतार गढ़वाल, सुरेश जांगिड़, ताराचंद शर्मा, पवन हटवाल, विकास सैनी, विष्णु राव, जगदीश हालिया, सहित् अनेक माता माता बहने बैठक में शामिल रही जिन्होंने बालाजी महाराज के भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।