खेतड़ी : पपुरना में केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ:उद्घाटन मैच मे खारिया ने ढहरवाला को हराया, ग्रामीणों ने किया भामाशाह घुमरिया का सम्मान
पपुरना में केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ:उद्घाटन मैच मे खारिया ने ढहरवाला को हराया, ग्रामीणों ने किया भामाशाह घुमरिया का सम्मान
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के संजयनगर पंचायत की भरगोरी जोड़ी में गुरूवार शाम को केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह मनोज घुमरिया, विशिष्ट अतिथि भीम घुमरिया, हितेश मीणा थे,जबकि अध्यक्षता सुरेंद्र फौजी ने की।
मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया ने प्रतियोगिता का विधिवत रूप से बल्लेबाजी कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भामाशाह मनोज घुमरिया ने कहा कि खेलने शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है साथ आपस में भाई चारा भी बनाता है। आज के समय में खेलों के दम पर अनेक युवा अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
खेलों के जरिए युवा अपना कैरियर भी बना सकते हैं तथा काफी प्रोत्साहन भी मिलता है। खेलों को खेलने से एक अच्छे खिलाड़ी का निर्माण होता है तथा आपसी परस्पर स्पर्द्धा के कारण आगे बढ़ने में बढ़ावा मिलता है।प्रतियोगिता में उद्वघाटन मैच ढहरवाला व खारिया के बीच खेला गया।
जिसमें खरिया ने पांच विकेट से उदघाटन मैच जीत कर अगले दौर में पहुंची है। इसके अलावा बगड़िया की ढाणी तन सुनारी में ग्रामीणों की ओर से भामाशाह मनोज घुमरिया का सम्मान किया गया। इस दौरान उन्होंने जोहड़ी से लेकर ढाणी तक पेयजल लाइन की पाइप डलवाने की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी खेतड़ी क्षेत्र के अधिकांश गांव व ढाणियों मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यहां के लोग वोटों की राजनीति कर जनता को गुमराह करते हैं, विकास के नाम पर मात्र घोषणाएं होती हैं।
इस मौके पर गोपाल घुमरिया, सुरेंद्र मीणा, महिपाल, दीपक, बलराम, सुनील चौधरी, सुरपा डारा, डालूराम नेहरा, श्रीचंद बगड़िया, सरदारासिंह बगड़िया, श्योपाल तेतरवाल, बिहारी लाल तेतरवाल, शीशराम बगड़िया, हवासिंह बगड़िया, हरिसिंह जी बगड़िया, सुनिल जाखड़, गुरुदयाल जाखड़, फूलचंद तेतरवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।