नागरिक दायित्व समझकर मतदान में निभाएं भागीदारी : सत्यानी
जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर युवाओं से की मतदान में भागीदारी की अपील, सीईओ पीआर मीणा, प्राचार्य मंजू शर्मा सहित अधिकारियों, व्याख्याताओं व छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर कर लिया आवश्यक रूप से मतदान का संकल्प

चूरू : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ कर युवाओं से मतदान में भागीदारी की अपील की।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा कि सभी मतदाता अपना दायित्व समझकर मतदान में भागीदारी निभाएं। लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सर्वोच्च अधिकार है। हमें इसे नागरिक दायित्व समझकर सम्पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करना चाहिए। लोकतंत्र को सुदृृढ़ करने में युवाओं की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए युवाओं को आवश्यक रूप से मतदान कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यस्कों को मतदाता सूची में आवश्यक रूप से पंजीकरण करवाना चाहिए। इसी के साथ लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 में आवश्यक रूप से मतदान करने का संकल्प लेना चाहिए।
स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ पीआर मीणा ने बताया कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा लोकसभा आम चुनाव-2024 में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी, सीईओ पीआर मीणा, लोहिया महाविद्यालय प्राचार्य मंजू शर्मा, एपीआरओ मनीष कुमार, स्वीप प्रकोष्ठ सहायक नोडल अधिकारी शांतनु डाबी, डॉ सरोज हारित, प्रो संतलाल, संतोष बलाई, सुरेन्द्र डी सोनी, रविन्द्र बुडानिया, प्रशान्त शर्मा, उम्मेद गोठवाल, मधु चौधरी, रमेश कुमार, ट्विकंल शर्मा, वीणा ढेनवाल, रविकान्त, स्वीप कॉर्डिनेटर रमेश सिसोदिया, अरूण टुहानिया, मनोज कुमार, देवराज साहिल सहित अन्य ने हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान में अपनी भागीदारी निभाई।
इस दौरान जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, सीईओ पीआर मीणा, प्राचार्य मंजू शर्मा, संतोष बलाई ने आरडी परेड में भाग लेने वाली लोहिया महाविद्यालय की छात्रा डाली सारस्वत का माला पहनाकर सम्मान किया।