किसान आंदोलन का समर्थन:SFI ने किया प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
किसान आंदोलन का समर्थन:SFI ने किया प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

नवलगढ : छात्र संगठन एसएफआई के प्रदेश स्तरीय आह्वान के तहत शुक्रवार को एसएफआई जिला महासचिव आशीष पचार के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया।
एसएफआई के जिला महासचिव आशीष पचार ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर लाठियां और आंसू गैस के गोले बरसाए जा रहें हैं। तहसील उपाध्यक्ष विकास कुमावत ने बताया कि किसानों को बॉर्डर पर रोका गया, यह लोकतंत्र की हत्या है।
एसएफआई के तहसील अध्यक्ष संजय दूत और कर्मवीर गुर्जर ने बताया कि हम भी किसान परिवार से आने वाले विद्यार्थी हैं, अगर सरकार किसानों को प्रताड़ित करना बंद नहीं करती है तो हम किसानों के साथ मिलकर इस देश की भाजपा सरकार को घुटनों के बल लाने का काम करेंगे।
इस दौरान विकास कुमावत (तहसील उपाध्यक्ष), विक्की सैनी, अमित सैनी, निखिल, नरेश बलारा, लवप्रीत, कर्मवीर गुर्जर, सोनू, टीना, तमन्ना, आशीष, योगेश, सतीश, रोहित यादव, सचिन, रजनीश नायक, संजय दूत, लक्ष्मीकांत और दशरथ मौजूद थे।