आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों से सम्पर्क रखना पुलिस वालों को पड़ेगा भारी
जिला स्तर पर शिकायत करने के लिए ई-मेल आईडी व व्हाट्सएप नंबर किए जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
झुंझुनूं : पुलिस अधीक्षक झुंझुनू कार्यालय से जारी किए गए प्रेस नोट में बताया कि आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों से सम्पर्क रखने वाले पुलिस विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों पर अकुंश लगाने के लिए जिला स्तर पर शिकायत करने के लिए ई-मेल आईडी [email protected] व वाट्सअप नम्बर 7073882345 जारी किये गये है। जिसके माध्यम से आप आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों से मेलजोल / सम्पर्क रखने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की शिकायत कर सकते हैं। ध्यान रहे व्यक्तिगत शिकायतें इस नम्बर पर नहीं करें। प्रेस नोट में बताया कि शिकायतकर्ता शिकायत में अपना नाम एवं पता अवश्य लिखे। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा। शिकायत सही एवं सत्य होनी चाहिए। इसके अलावा आमजन द्वारा जिला पुलिस से समन्वय, शिकायत, सुझाव एवं समस्या के निराकरण हेतु अपने क्षेत्र में यदि रात 8 पी. एम. बाद शराब की दुकाने खुली होना, किसी स्थान से अवैध शराब / मादक पदार्थ आदि की बिक्री/भण्डार होना, अवैध हुक्का बार का संचालन, महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों अथवा कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के साथ कोई अप्रिय घटना/ अपराध, किसी वांछित अपराधी / आपराधिक गतिविधि की सूचना, ऐसी कोई घटना/दुर्घटना, जिसमें तत्काल पुलिस सहायता की आवश्यकता है तथा ऐसी कोई गतिविधि जिससे जनता को खतरा, गम्भीर असुविधा होती हो आदि की सूचना अथवा शिकायत जिला पुलिस नियत्रंण कक्ष के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नम्बर 9530415980 पर कर सकते हैं। जिला स्तर पर सेना / सशस्त्र / अर्धसैनिक बल एवं पुलिस विभाग में सेवारत या सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण / समाधान करने के लिए एक विशेष हेल्पलाइन / व्हाट्सएप नम्बर 9530415944 जारी किया गया है। यह नम्बर पुलिस नियत्रंण कक्ष में 24 घण्टे चालू रहेगा। अपनी शिकायत / परिवाद इस नम्बर पर भेज सकते है।