स्काउट के जनक बेडेन पावेल की जयंती मनाई:वक्ताओं ने कहा – शिक्षा के साथ जरुरी है स्काउट की गतिविधि, जीवन में आता है अनुशासन
स्काउट के जनक बेडेन पावेल की जयंती मनाई:वक्ताओं ने कहा - शिक्षा के साथ जरुरी है स्काउट की गतिविधि, जीवन में आता है अनुशासन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में गुरुवार को राजस्थान स्काउट गाइड के स्थानीय संघ की ओर से बेडन पावेल की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि धीर सिंह थे, जबकि अध्यक्षता दीपक कुमार ने की।
मुख्य अतिथि विजेंद्र सिंह ने कहा बेडेन पावेल ने 1907 में स्काउट गाइड की स्थापना कर एक विश्व व्यापी संगठन तैयार किया। वहीं सुयोग्य नागरिक बनाने की अपनी कला को बताया है। स्काउट गाइड में युवाओं को अनुशासन में रहने की प्रेरणा मिलती है। शिक्षा के साथ-साथ स्काउट में भाग लेने से अनेक गतिविधियों में भी लाभ मिलता है तो युवा शिक्षा के लिए भी प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने वाले ही सफलता को हासिल कर पाते हैं।
इस दौरान भाषण प्रतियोगिता, चित्रकार लाभ प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमे तीस प्रतिभागियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में लक्ष्मीराज प्रथम, धुविया दूसरे स्थान पर रहे। विचित्र वेस भूषा में यसवेंद्र शर्मा प्रथम, विराट दूसरे , चित्रकला में प्रेसंजेत गुप्ता प्रथम, अनुराग कटारिया दूसरे तो निबंध में दीपिका प्रथम, त्रिशाला दूसरा स्थान हासिल किया इस दौरान अतिथियों की ओर से प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर संघ सचिव के जितेंद्र कुमार, गौरीशंकर , सुन्दर पाल, संजय सैनी, सम्पत, शंभू सिंह, विजय कुमार, मोना सिंह, सुनीता, अभिलाषा मान, सबनम सहित अनेक लोग मौजूद थे।