खेतड़ी नगर उपमंडल के डाक घर गोरीर में वृहद डाक मेले का आयोजन 23को
खेतड़ी नगर उपमंडल के डाक घर गोरीर में वृहद डाक मेले का आयोजन 23को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रामानन्द शर्मा
शिमला : खेतड़ी नगर उपमंडल में शिमला उप डाकघर के अधीन शाखा डाक घर गोरीर में विभाग एक सेवाएं अनेक के अंतर्गत वृहद डाक मेले का आयोजन शुक्रवार 23 फरवरी को किया जाएगा इस मेले में विभाग की विभिन्न योजनाओं के खाता खोलने का महा अभियान चलाया जाएगा। मेले में निम्न प्रकार के खाते खोले जाएंगे SSA,TD ,SB,RD,PPF, MSSC,पीएलआई/आरपीएलआई इंडेक्सिंग,आईपीपीबी,CELC NEW PREMIUM AC. आधार एनरोलमेंट और अपडेशन के कार्य के साथ ही मेले में स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक बुकिंग का कार्य भी किया जाएगा।
शाखा डाकपाल हरकेश ने बताया कि मेले के अवसर पर ग्रामीण लोगों का डाटा बेस भी तैयार किया जाएगा जिसके तहत ग्राम के अधिक से अधिक लोगो के मुख्य द्वार पर नाम पते और मोबाइल नंबर नोट किए जाएंगे। इसके लिए क्षेत्र में कैंप की तारीख निश्चित होते ही सकारात्मक भाव से प्रचार प्रसार करना चालू कर दिया था। जिससे मेले में लोगो का पूरे दिन जमावड़ा लगा रहेगा। मेले में झुंझुनू डाक अधीक्षक श्री पीपलीवाल तथा खेतड़ी नगर निरीक्षक मुकेश सोनी के साथ ही मेल ओवरसियर रमेश कुमार व विकास कुमार भी अपनी सेवाएं देंगे। मेला प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक लगेगा। पोस्ट मास्टर हरकेश ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वो अधिक से अधिक तादाद में मेले में भाग लेकर खाते खुलवाए व सेवा का लाभ उठाएं