[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आम आदमी की तरह सिग्नल पर रुका मुख्यमंत्री का काफिला:डीजीपी को सीएम ने किया था फोन, आमजन को न हो उनके कारण परेशानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आम आदमी की तरह सिग्नल पर रुका मुख्यमंत्री का काफिला:डीजीपी को सीएम ने किया था फोन, आमजन को न हो उनके कारण परेशानी

आम आदमी की तरह सिग्नल पर रुका मुख्यमंत्री का काफिला:डीजीपी को सीएम ने किया था फोन, आमजन को न हो उनके कारण परेशानी

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब आम आदमी की तरह ट्रैफिक में चलेंगे। रेड सिग्नल होने पर उनका काफिला भी चौराहों पर आम पब्लिक की तरह रुकेगा। सीएम के इस फैसले पर अमल भी पुलिस-प्रशासन ने शुरू कर दिया है। बुधवार रात ओटीएस सर्किल पर सीएम आमजन की तरह रेड सिग्नल पर रुके।

हालांकि, सिक्योरिटी के लोगों ने उनकी गाड़ी को घेरे रखा। वहीं, मुख्यमंत्री को इस तरह भीड़ में खड़ा देख ट्रैफिक में खड़े आमजन काफी सरप्राइज दिखे। कुछ लोग सीएम की फोटो लेते भी नजर आए।

दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजस्थान से कहा था कि उनके काफिले के सड़क पर चलने के दौरान ट्रैफिक को नहीं रोका जाए।

जयपुर के ओटीएस चौराहे पर बुधवार रात रेड सिग्नल होने पर रुका सीएम भजनलाल शर्मा का काफिला।
जयपुर के ओटीएस चौराहे पर बुधवार रात रेड सिग्नल होने पर रुका सीएम भजनलाल शर्मा का काफिला।

लोगों को ट्रैफिक से राहत देने के लिए सीएम ने किया फैसला
डीजीपी यूआर साहू ने बताया कि उनके पास सीएम का फोन आया था कि उनके सिटी में चलने के दौरान लोगों को परेशानी होती हैं। कई बार देखा गया है कि लोग अधिकांश समय में ट्रैफिक में फंस जाते हैं, इसलिए इस तरह का प्लान बनाया जाए, जिससे की वह सड़क पर निकले तो लोगों को परेशानी ना हो।

कई बार एंबुलेंस के जाम में फंसने की फोटो पेपरों में छपती है, इस पर सीएम ने यह फैसला लिया है। डीजीपी ने कहा कि सीएम की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी हमारी है। सीएम के काफिले में जो वाहन हैं और उन वाहनों पर जो पुलिस अधिकारी हैं, उनसे भी इस विषय में राय ली जाएगी।

यह बात सही है कि राजस्थान में इस तरह का कल्चर नहीं हैं, लेकिन सीएम की मंशा आमजन को राहत देने की है तो इस पर काम होगा। सीएम के इस फैसले को लेकर इंटेलिजेंस एडीजी, जयपुर पुलिस कमिश्नर एक बार चर्चा कर लेंगे, जिसके बाद प्लान बनाया जाएगा। जयपुर पुलिस कमिश्नर को जानकारी दे दी गई है।

Related Articles