यमुना के पानी को लाने की मांग:नीमकाथाना में तीन दिन से चल रहा किसानों का अनिश्चितकालीन धरना
यमुना के पानी को लाने की मांग:नीमकाथाना में तीन दिन से चल रहा किसानों का अनिश्चितकालीन धरना

नीमकाथाना : नीमकाथाना किसान संघर्ष समिति नीमकाथाना के बैनर तले यमुना नहर के पानी को पूरे नीमकाथाना क्षेत्र में लाने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान संघर्ष समिति ने कलेक्टर शरद मेहरा को ज्ञापन देकर बताया कि यमुना नदी का पानी नीमकाथाना तक लाने का समझौता हो चुका है। इसे अमल में लाया जाना चाहिए।
इस मौके कलेक्टर ने समिति के सदस्यों से योजना की पूरी जानकारी ली।समिति ने कलेक्टर को बताया कि दक्षिणी हरियाणा से सटे पाटन के सीमावर्ती गांवों में मात्र 3 किलोमीटर के अंदर नहर का पानी आ रहा है और इसी नहर से समूचे नीमकाथाना तक पानी लाया जा सकता है।
इस दौरान विधायक सुरेश मोदी, बलदेव यादव, कांताप्रसाद शर्मा, जे.पी. यादव, जे.पी. वर्मा, राजपाल डोई, श्रीराम गुर्जर, मालाराम गुर्जर, मालराम वर्मा, मदनलाल सेनी, गोपाल सैनी, राजेन्द्र बबेरवाल, बसंत यदव और भोलाराम लाम्बा सहित अनेक लोग मौजूद थे।