[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यमुना नहर को धरना प्रदर्शन जारी:वक्ता बोले – चुनाव के समय झूठा जुमला छोड़़ा जा रहा है, पुरानी डीपीआर को मंजूरी नहीं मिलने तक संघर्ष करेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

यमुना नहर को धरना प्रदर्शन जारी:वक्ता बोले – चुनाव के समय झूठा जुमला छोड़़ा जा रहा है, पुरानी डीपीआर को मंजूरी नहीं मिलने तक संघर्ष करेंगे

यमुना नहर को धरना प्रदर्शन जारी:वक्ता बोले - चुनाव के समय झूठा जुमला छोड़़ा जा रहा है, पुरानी डीपीआर को मंजूरी नहीं मिलने तक संघर्ष करेंगे

झुंझुनूं : यमुना नहर की पुरानी डीपीआर को मंजूरी दिलवाने को लेकर मुख्यालय समेत गांव गांव धरना जारी है। बुधवार को कलेक्ट्रेट समेत कई गांवो में धरना दिया गया। इसके साथ ही अंबेडकर पार्क में यमुना जल महासंघर्ष समिति की बैठक हुई।

जिसमें महा संघर्ष समिति सदस्यों ने इस बात पर आक्रोश जाहिर किया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस में शेखावाटी के लोगों के लिए सिर्फ पीने के पानी के लिए एमओयू होने की घोषणा कर रहे थे। लेकिन बाद में राजनीतिक फायदे के लिए सिंचाई के पानी देने की शेखी बघार रहे है।

उन्होंने कहा कि सन् 1994 के समझौते के समय निर्धारित पानी की मात्रा वर्तमान एमओयू में निर्धारित पानी की मात्रा से ज्यादा है। जब तक झुंझुनूं की धरती पर यमुना का पानी नहीं आएगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

इस दौरान समिति के सदस्यों ने 26 फरवरी को महिलाओं की बड़ी भागीदारी के साथ चिड़ावा तहसील पर सभा व एक मार्च को गुढागोड़जी में सभा करने का ऐलान किया। इसके लिए महासंघर्ष समिति के कामरेड फूलचंद ढेवा, कामरेड मदन सिंह यादव, कामरेड रामचंद्र कुलहरि, कैलाश यादव, कामरेड महीपाल पूनियां, सुमेर सिंह बुड़ानिया व गोकूलचंद सोनी की टीम विभिन्न संगठनों व दलों से संपर्क कर आंदोलन के लिए समर्थन मांगेगी। बैठक में गोकूलचंद सोनी, महीपाल पूनियां, कैलाश यादव, विजेंद्र कुलहरि, रामचंद्र कुलहरि पोकर सिंह झाझड़िया, मदन सिंह यादव, चौधरी महताब सिंह, गिरधारीलाल महला, बजरंग लाल वकील, शीशराम कामरेड, फूलचंद ढेवा, शिवकुमार, फूलचंद बर्वर, पंकज गुर्जर, सुमेर सिंह बुडानिया, आशीष पचार, विजेंद्र लांबा, सचिन चौपड़ा, अनिश धायल, राजेश बिजारणिया, जयप्रकाश, बजरंग लाल बराला, जयपाल बसेरा, प्रेम सिंह नेहरा, एडवोकेट नरेश कुमार हमीनपुर, मूलचंद खंरिटा, प्यारेलाल झाझड़िया, दयानंद सिंह, रामनिवास बेनीवाल, किशनलाल नायक व देवकीनंदन बसेरा शामिल थे ।

Related Articles