पिलानी : पिलानी के खेडला गांव से मंगलवार को बाबा श्याम का निशान लेकर पैदल जत्था सूरजगढ के लिए रवाना हुआ। समाजसेवी अनिल सैनी बताया कि खेडला से सूरजगढ के लिए ग्रामीणों का पैदल जत्था डीजे के साथ नाचते गाते हुए सूरजगढ पहुचां। इस अवसर पर खेडला गांव बाबा श्याम की भक्ति के रंग में डुबा रहा। सैकडो श्रृद्धालू बाबा श्याम के जयकारों के साथ हाथ में निशान लेकर सूरजगढ के लिए रवाना हुए। इस दौरान श्रृद्धालूओं का जगह- जगह स्वागत किया गया। इस मौके पर समाजसेवी अनिल सैनी, लोकेश ढाणा, आदित्य पिलानी, कुलदीप खेङला, अरविन्द सैनी सहित सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे।