किशोरपुरा भैरुंजी महाराज की बणीं के सीमाज्ञान को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध
दो माह पहले सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में वन विभाग एवं ग्रामीणों में सीमाज्ञान करवाने पर बनी थी सहमती बिना सीमाज्ञान करवाये ही तारबंदी करना चाहता है वन विभाग : सीमाज्ञान करवाने का सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना (उदयपुरवाटी) : किशोरपुरा गांव में सोमवार को भैरुंजी महाराज की बणीं में वन विभाग के द्वारा वृक्षारोपण के कार्य को लेकर दो माह बाद भी बिना सीमाज्ञान करवाये फिर ठेकेदार अपनी लेबर को लेकर तारबंदी करने के लिए पहूंच गया । जिस पर ग्रामीणों ने फिर विरोध जताया है । विरोध प्रदर्शन की खबर लगी तो ग्रामपंचायत के सरपंच मोहनलाल सैनी भी मौके पर पहुंच गये । सरपंच ने ग्रामीणों से समझाईस कर सीमाज्ञान करवाने का वादा किया है। देव सेना जिला अध्यक्ष राजेश खटाणा किशोरपुरा ने बताया कि भैरुंजी महाराज की बणी का सीमाज्ञान जब तक नहीं किया जायेगा तब तक ग्रामीण तारबंदी नहीं करने देंगे।
सोमवार को ग्रामीण ग्रामपंचायत मुख्यालय पहूंचकर सरपंच मोहनलाल सैनी को भैरुंजी बणीं का सीमाज्ञान करवाने का ज्ञापन सौंपा जिसके बाद सरपंच ग्रामीणों को लेकर तहसील मुख्यालय पहुंचा । तहसीलदार दौलाराम बाजिया को भैरुंजी महाराज की बणीं का सीमाज्ञान अतिशीघ्र कर पत्थरगढ़ी करवाने का ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि भैरुंजी महाराज की बणीं का सीमाज्ञान अतिशीघ्र ही करवा दिया जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में सरपंच मोहनलाल सैनी, जिला परिषद सदस्य मोहन लाल सैनी, रामनिवास सैनी चोढाणी, कैलाश धाबाई, राजेश खटाणा, महेंद्र बिछवाल, जेपी खटाणा, सुमेर लमोड़, छोटूराम खटाणा, लीलाराम खटाणा, सुभाष धाबाई, सुभाष सैनी, दलीप सैनी टीकरयाली, जीता सैनी, ओमप्रकाश सैनी, मंगलचंद सैनी, अशोक मेघवाल, संजय सैनी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।