[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

CM भजनलाल शर्मा ने आखिरकार गहलोत की इच्छा कर दी पूरी, ‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ का नाम बदल ही दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

CM भजनलाल शर्मा ने आखिरकार गहलोत की इच्छा कर दी पूरी, ‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ का नाम बदल ही दिया

Mukhyamantri Ayushman Aarogya Yojana : भजनलाल सरकार ने पूर्व की गहलोत सरकार की 'चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' का नाम आखिरकार बदल ही दिया. भजनलाल सरकार बनने के बाद से ही लगातार अशोक गहलोत कभी अनुरोध तो कभी विरोध जताते हुए कहा था कि इस योजना को बंद ना किया जाए, भले ही इसका नाम कुछ भी रख दें.

Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Now Name Ayushman Aarogya Scheme : चिरंजीवी बीमा योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ हुआ. यानी प्रदेश में अब आप सभी जगह मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना लिखा हुआ देखेंगे. इसके अलावा योजना में बाकी शर्तें पुरानी ही रहेंगी.

राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी एसीईओ (ACEO) मयंक मनीष ने आदेश जारी किया. इसके साथ ही कहा कि योजना का नाम ऑनलाइन पोर्टल, समस्त प्रिंटिंग सामग्री हॉर्डिंग्स, बैनर, प्रचार-प्रसार, अस्पतालों के काउंटर पर चेंज किया जाए.

यानी कुल मिलाकर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पूर्व की गहलोत सरकार की ‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ का नाम आखिरकार बदल ही दिया. भजनलाल सरकार बनने के बाद से ही लगातार अशोक गहलोत कभी अनुरोध तो कभी विरोध जताते हुए कहा था कि इस योजना को बंद ना किया जाए, भले ही इसका नाम कुछ भी रख दें.

अब भजनलाल सरकार ने अशोक गहलोत की दिली इच्छा को रखते हुए इसे बंद नहीं किया है लेकिन नाम जरूर बदल दिया है.

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने चिरंजीवी योजना का नाम बदलने के लिए सर्कुलर जारी किया है. राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी एसीईओ (ACEO) मयंक मनीष ने आदेश जारी किया जिसमें लिखा गया कि बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में प्रदेश में वर्तमान में संचालित स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ करने का निर्णय लिया गया है.

अतः निर्णय की पालना करते हुए योजना का नाम ऑनलाइन पोर्टल तथा समस्त प्रिटिंग सामग्री/ हॉर्डिंग / बैनर / प्रचार-प्रसार सामग्री / अस्पतालों के काउंटर / प्रांगण इत्यादि पर तदनुसार परिवर्तित कर ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ लिखवाया जाना सुनिश्चित करें.

इसके आलावा इस आदेश में यह कहा गया है कि भविष्य में किये जाने वाले समस्त पत्राचार में भी ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ नाम का उपयोग किया जाएं. योजना की शेष शर्तें एवं प्रावधान यथावत रहेंगे.

खींवसर ने हाल ही में मीडिया से हुई वार्ता के दौरान कहा कि चिरंजीवी योजना बोगस थी. साथ ही ये योजना फेलियर योजना थी. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने झूठ बोला और 25 लाख का इलाज देने का वादा जनता से किया था. खींवसर ने कहा कि 25 लाख के इलाज की बजाय 8 से साढ़े आठ लाख से ज्यादा का फायदा राजस्थान की जनता को नहीं मिल पाया है

Related Articles