ब्रेक फेल रोडवेज बस 400 मीटर दौड़ी, VIDEO:2 टैंपो, एक स्कूटी को रौंदा; 5 घायल, दीवार से टकराकर रोका
ब्रेक फेल रोडवेज बस 400 मीटर दौड़ी, VIDEO:2 टैंपो, एक स्कूटी को रौंदा; 5 घायल, दीवार से टकराकर रोका

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सवारियों से भरी रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। भरे बाजार बस वाहनों को को रौंदती हुई निकली। इस दौरान चीख पुकार मच गई। 400 मीटर ब्रेक फेल बस दौड़ती रही। ड्राइवर ने इसे दीवार में ठोककर रोका। घटना रविवार दोपहर 1 बजे झुंझुनूं में हुई।

झुंझुनूं डिपो के मुख्य प्रबंधक राकेश गढ़वाल ने बताया- चलती रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया था। बस चूरू जिले के राजगढ़ डिपो से झुंझुनूं आई थी। झुंझुनूं में मंडावा मोड़ पर कुछ यात्रियों को उतारने के बाद जैसे ड्राइवर ने कार बढ़ाई तो ब्रेक का पाइप फट गया।

इसके बाद बस बेकाबू हो गई। मंडावा सर्किल से जिला परिषद के बीच 400 मीटर तक बस बिना ब्रेक दौड़ी। इस दौरान सड़क पर खड़े दो टैंपो और एक स्कूटी चपेट में आ गई। हादसे में जनहानि नहीं हुई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई, इससे बड़ा हादसा टल गया। ड्राइवर ने बस को कलक्ट्रेट सर्किल के पास जिला परिषद की दीवार से टकराकर रोका। इसके बाद बस में बची सवारियों को वहीं उतार दिया और डिपो प्रबंधन को घटना की जानकारी दी।
हादसे की चपेट में आए टैंपो ड्राइवर राकेश सैनी ने बताया- मेरा टैंपो लाइन में सड़क के किनारे खड़ा था। पीछे से आकर रोडवेज ने टक्कर मार दी। पहले से उसने एक टैंपो और स्कूटी को चपेट में लिया था। मुझे पता नहीं कि बस का ब्रेक फेल था। बस रुकी ही नहीं। मेरे टैंपो में दो सवारियां थीं।


इधर बस के ब्रेक फेल होने की बात सुनकर यात्रियों में भी चीख पुकार मच गई। परिचालक ने उन्हें शांत रहने और सुरक्षित ढंग से बैठने को कहा।
सड़क पर हुए हादसे में 5 लोग घायल हो गए। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें रोडवेज बस रास्ते में खड़े टैंपो को टक्कर मारते हुए आगे निकलती नजर आ रही है।
ये घायल हुए
हादसे में टैंपो ड्राइवर राकेश सैनी (25), टैंपो में सवार सरोज देवी (60) व दूसरे टैंपो का ड्राइवर नरेश (35) समेत तीन अन्य घायल हो गए। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें एक स्कूटी पर सवार महिला भी घायल हुई। एक की हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

