यमुना नहर का मीठा पानी आने पर चंवरा चौफुल्या में पुर्व विधायक शुभकरण चौधरी का जोरदार स्वागत।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : यमुना नदी का पानी शेखावाटी में आने पर लोगों में खुशी का माहौल है जगह-जगह पटाखे मिठाइयां बांटी जा रही है कई दिनों से चल रही मांग पूरी हुई । जिससे उदयपुरवाटी के पहाड़ी क्षेत्र में आ रही पीने के पानी की समस्या पूरी होगी। सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा किसानों के चेहरे पर आने लगी मुस्कुराहट। और जमीनी जल स्तर बढ़ेगा। रविवार को नीमकाथाना के उदयपुरवाटी के चंवरा चौफुल्या में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का माला व मिठाई खिलाकर स्वागत किया व खुशी मनाएं।
जिसमें बागोली सरपंच जतन किशोर सैनी, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, अर्जुन ठेकेदार, नागरमल सैनी गुलाबपुरा, चंद्रपाल, शीशराम कुमावत नेवरी, प्रभु राम भगत बागोली, बंटी कटारिया, सरदाराराम माली आदि लोगों ने स्वागत किया।