कोटा : कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहा एक और कोचिंग स्टूडेंट लापता हो गया है। छात्र हॉस्टल से कोचिंग के लिए निकला था। बीते सात दिनों में स्टूडेंट के गायब होने की यह दूसरी घटना है। पूर्व में लापता हुए छात्र के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और अब एक और छात्र लापता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता हुआ छात्र युवराज (18) सीकर जिले के नीम का थाना का रहने वाला है और कोटा में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित हॉस्टल में रहकर निजी कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा है। पिछले रविवार को मध्यप्रदेश के राजगढ़ का रचित सोंधिया लापता हुआ था, वह अभी तक नहीं मिल पाया है।
शनिवार को गायब हुआ छात्र युवराज कोटा में गोबरिया बावड़ी, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ड्रीमलैंड रेजीडेंसी में रहकर इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा था। युवराज सुबह कोचिंग के लिए हॉस्टल से निकला था। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर होस्टल एरिया के आसपास की लोकेशन आने पर पुलिस ने पूरे एरिया की छानबीन की। हॉस्टल में छात्र के रूम की तलाशी लेने पर पुलिस को वहां मोबाइल और दो सिम पड़े मिले।
हॉस्टल संचालक ने दी जानकारी
पुलिस थाना अनंतपुरा की अधिकारी बृजबाला सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लापता छात्र युवराज कुमावत के बारे में हॉस्टल संचालक ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। हॉस्टल संचालक मगरूफ का कहना है कि युवराज सुबह 7 बजे कोचिंग के लिए गया था लेकिन दोपहर 1 बजे तक वापस नहीं लौटा। हॉस्टल से कोचिंग तक आने-जाने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इस संबंध में जब संबंधित वाहन चालक से पूछताछ कि गई तो उसने कहा कि युवराज उनके साथ नहीं गया था। हॉस्टल संचालक मगरूफ का भी कहना है कि युवराज काफी हंसमुख लड़का था, वह गलत कदम नहीं उठा सकता है। हो सकता है कि अचानक ही उसे किसी तरह का कोई तनाव हो गया हो और वह कहीं चला गया हो।