यू-ट्यूब से सीखा बिना चाबी बाइक का लॉक खोलना:नाकाबंदी के दौरान चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया बाल अपचारी
यू-ट्यूब से सीखा बिना चाबी बाइक का लॉक खोलना:नाकाबंदी के दौरान चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया बाल अपचारी

चिड़ावा : चिड़ावा शहर और आसपास के इलाकों से बाइक चोरी के मामले बढ़ने के बाद पुलिस भी काफी सक्रिय हुई है। इसी सक्रियता के चलते एक बाइक चोर पुलिस के हाथ आया है।
लगातार चोरियों की घटनाओं को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया। जिसने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, पूर्व में चालानशुदा आरोपियों से भी पूछताछ की। इस बीच शनिवार को नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर की बाइक दिखाई दी। जिसके चालक ने पुलिस नाकाबंदी देखकर भागने के प्रयास किए। जिसे पकड़कर पूछताछ की तो चालक ने गेस्ट हाउस के बाहर से बाइक चुराने की बात स्वीकार कर ली। जिस पर पुलिस ने नाबालिग को बाइक चोरी के आरोप में निरुद्ध किया।
यू ट्यूब पर सीखा चोरी का तरीका
बाइक चोरी के मामले में निरुद्ध नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि उसने केवल ऐश और शौक पूरा करने के लिए बाइक चुराई थी। उसने यूट्यूब पर बाइक चोरी करना सीखा। जिसमें बिना चाबी के लॉक खोलने, स्टार्ट करने का तरीका जाना।
पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया। इस नाबालिग ने ही कुछ दिन पहले न्यू सुल्तानिया गेस्ट हाउस के बाहर से बाइक चोरी की थी। थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि 14 फरवरी 2024 को वार्ड छह निवासी इकबाल ईलाही ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसने 13 फरवरी की रात को बाइक को न्यू सुलताना गेस्ट हाउस के बाहर खड़ा किया था। रात करीब 8.30 बजे आकर संभाला तो बाइक गायब मिली। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
आरोपी को पूछताछ के बाद बाल न्यायालय झुंझुनूं में पेश किया गया। पुलिस टीम में थानाधिकारी विनोद सामरिया, एएसआई रोहिताश्व, चौकी प्रभारी बलवीर चावला, हैड कांस्टेबल संदीप कुमार, संदीप गांधी, विकास डारा, महेंद्र कुमार, प्रकाश, बाबूलाल, जोगेंद्र बराला आदि शामिल थे। कांस्टेबल महेंद्र कुमार और आसूचना अधिकारी अमित सिहाग का विशेष योगदान रहा।