[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बस रवानगी से पहले चालक-परिचालक का टेस्ट होगा:नशे में मिले तो कार्रवाई होगी, सीट बेल्ट भी लगाना होगा जरूरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बस रवानगी से पहले चालक-परिचालक का टेस्ट होगा:नशे में मिले तो कार्रवाई होगी, सीट बेल्ट भी लगाना होगा जरूरी

बस रवानगी से पहले चालक-परिचालक का टेस्ट होगा:नशे में मिले तो कार्रवाई होगी, सीट बेल्ट भी लगाना होगा जरूरी

झुंझुनूं : दुर्घटनाओं को रोकने व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अब रोडवेज बसों में सख्ती की जाएगी। बस चलने से पहले चालक व परिचालक का टेस्ट करवाना होगा। अगर नशे में मिले तो ड्यूटी पर नहीं भेजा जाएगा। इस संबंध में कार्यकारी निदेशक यांत्रिक ने सख्त निर्देश दिए। जानकारों का कहना है कि आए दिन हो रहे हादसों को देखते हुए ये कदम उठाए गए हैं।

आदेश में चालकों व परिचालकों को बस रवानगी से पहले ब्रेथ ऐनालाइजर टेस्ट करवाना होगा। जांच में कार्मिक के नशे में मिलने पर उसे वाहन के साथ नहीं भेजा जाएगा। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा 50 साल से अधिक उम्र के चालकों के लिए साल में दो बार नेत्र व शारीरिक जांच करवाना भी जरूरी होगी।

सीट बेल्ट नहीं मिला तो कार्रवाई होगी

निर्देश में रोडवेज चालक के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य किया है। उड़नदस्ते की जांच के दौरान अगर चालक सीट बेल्ट पहले नहीं मिला तो कार्रवाई की जाएगी। देखने में आता है कि रोडवेज बसां में अधिकतर चालक सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। अब सीट बेल्ट भी लगाना होगा।

इसके अलावा बस संचालन के दौरान चालक मोबाइल का यूज नही करेगा। साथ ही टेप रिकार्डर व रेडियो पर पाबंदी लगाई गई है। वही बिना फिटनेस के किसी भी बस का संचालन नहीं करने के भी निर्देश दिए गए हैं। झुंझुनूं डिपो के मुख्य प्रबंधक राकेश गढ़वाल ने बताया कि मुख्यालय से निर्देश मिले हैं। प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Related Articles