नीमकाथाना में SFI का प्रदर्शन:फिजिक्स की क्लास नहीं लगने पर जताया आक्रोश, एडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
नीमकाथाना में SFI का प्रदर्शन:फिजिक्स की क्लास नहीं लगने पर जताया आक्रोश, एडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना : नीमकाथाना एसएनकेपी कॉलेज में भौतिक विज्ञान की क्लास नही लगने पर आज एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के मुख्य गेट पर जमकर प्रदर्शन कर प्राचार्य संतोष कुमार को सीकर एडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिला महासचिव विक्रम यादव ने बताया कि जिले की सबसे बड़ी कॉलेज में भौतिक विज्ञान के व्याख्याता संतोष कुमार सक्सेना की प्रतिनियुक्ति एडीएम सीकर ने अक्टूबर महीने में चुनाव विभाग के व्यय शाखा में लगा दी थी। उसके बाद उनको दिसंबर आखिर मे मुक्त किया। जिसके बाद वापस 2 जनवरी को उनकी प्रतिनियुक्ति कर दी गई। इस प्रकार 5 महीने से वह कॉलेज में कक्षाएं नही ली। जिसकी सूचना कालेज प्रशासन को से दी गई थी और जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया गया। उसके बाद भी इसका कोई समाधान नहीं तो फिर से गुरुवार को इसकी सूचना प्राचार्य को दी। इस को लेकर आज एसएफआई ने ज्ञापन दिया। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि सोमवार तक प्रतिनियुक्ति रद्द नही की तो मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिमेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।
यह रहे मौजूद इस दौरान महासचिव विक्रम यादव, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव, महासचिव साधना सिंघल, उपाध्यक्ष गोतम गुर्जर, संयुक्त सचिव किरण सैनी, हिमांशु टेलर, मयंक शर्मा, अजय वर्मा, रविन्द्र गुर्जर, सुनीता सैनी, तिजा वर्मा, सीमा, प्रदीप, मनोज यादव, रोहिताश यादव, पूजा सैनी सहित एसएफआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।