खेतड़ी : खेतड़ी थाने में नीमकाथाना एसपी अनिल बेनीवाल की अध्यक्षता में खेतड़ी सर्किल की जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें खेतड़ी क्षेत्र के लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। ग्रामीणों ने ओवरलोड डंपरों पर रोक लगाने की मांग की है। इस मौके पर सुधीर गुप्ता ने सीसीटीवी कैमरे लगाने, फतेह सिंह ने सड़कों के पास बने पानी के चैम्बरों को हटाने की मांग की. जिनके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।
एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि क्षेत्र में हो रही जन समस्याओं को आज खेतड़ी थाने में सुना गया. खेतड़ी क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा अच्छी क्वालिटी के कैमरे हर जगह मुख्य मार्गों पर लगे हुए होंगे तो अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जा सकता है। जनसुनवाई कार्यक्रम में सर्किल के सभी थानाधिकारी मौजूद रहे।