सब्जी में डाला ज्यादा पानी तो पति, सास ने पीटा:घर से निकाला, विवाहिता पहुंची महिला थाने; कहा- शराब पीकर आए दिन करता है मारपीट
सब्जी में डाला ज्यादा पानी तो पति, सास ने पीटा:घर से निकाला, विवाहिता पहुंची महिला थाने; कहा- शराब पीकर आए दिन करता है मारपीट

चूरू : रतननगर थाना के गावं थैलासर में खाना बनाते समय सब्जी में ज्यादा पानी डालने पर विवाहिता के साथ उसके पति और सास ने मारपीट कर डाली। यहीं नहीं विवाहिता को घर से भी निकाल दिया। पीड़िता अपने परिवार को लेकर महिला थाने पहुंची। जहां उसने महिला सुरक्षा और सलाह केन्द्र में अपना शिकायत दी है।
पीड़िता रेखा (30) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी थैलासर के मनोज कुमार के साथ हुई है। उसका पीहर तारानगर तहसील के गांव तोगावास है। उसका पति शराबी किस्म का व्यक्ति है। जो आये दिन शराब पीकर उससे मारपीट और परेशान करता है।
पीड़िता ने बताया कि दो दिन पहले रात के समय हमेशा की तरह उसने अपने घर में खाना बनाया था। पति ने सब्जी में ज्यादा पानी डालने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। जिस पर रेखा ने कहा कि वह आगे से इस बात ध्यान रखेगी कि सब्जी ज्यादा पानी न हो। लेकिन बात-बात में मामला इतना बढ़ गया की मनोज और उसकी मां ने रेखा के साथ मारपीट कर दी। जिससे उसे काफी चोटें लगी।
मारपीट से परेशान होकर रेखा ने अपने मायके वालों के साथ महिला थाने जाकर महिला सुरक्षा और सलाह केन्द्र में अपनी शिकायत दी।