[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना एसपी होंगे प्रवीण नायक:अनिल कुमार को लगाया भिवाड़ी, सरकार ने किए 65 आईपीएस के तबादले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना एसपी होंगे प्रवीण नायक:अनिल कुमार को लगाया भिवाड़ी, सरकार ने किए 65 आईपीएस के तबादले

नीमकाथाना एसपी होंगे प्रवीण नायक:अनिल कुमार को लगाया भिवाड़ी, सरकार ने किए 65 आईपीएस के तबादले

नीमकाथाना : नीमकाथाना में अब प्रवीण नायक नूनावत नए एसपी होंगे। वे इससे पहले चूरू एसपी थे। वहीं नीमकाथाना एसपी अनिल कुमार बेनीवाल को भिवाड़ी एसपी लगाया गया है। नूनावत 4 महीने ही चूरू एसपी रहे‌। वहीं अनिल कुमार बेनीवाल 8 अगस्त को नीमकाथाना के पहले एसपी बने। हालांकि उन्हें जून में नीमकाथाना ओएसडी के तौर पर लगाया गया था।

चूरू से पहले नूनावत कुचामन-डीडवाना के एसपी थे। एसपी नूनावता का बतौर एसपी नीमकाथाना जिला जिला है। उससे पहले वे कोटा में प्रशिक्षु के तौर पर कार्यरत थे, उसके बाद उनको पाली में एएसपी लगाया गया था।

नए जिलों की घोषणा के बाद एसपी नूनावता को कुचामन-डीडवाना एसपी लगाया था। एसपी नूनावत ने 14 अक्टूबर को चूरू में एसपी पद पर पदभार ग्रहण किया था। नूनावत सेपरेट नेचर के अधिकारी माने जाते हैं। ज्यादा घुलते-मिलते नहीं।

Related Articles