झुंझुनूं के मंड्रेला में पेट्रोल पंप के पास ट्रोला और डंपर में भिड़ंत हो गई। हादसे दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को झुंझुनूं के बीडीके के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी बीडीके अस्पताल पहुंची। घायलों से हादसे की जानकारी जुटाई। जानकारी के अनुसार मण्ड्रेला बाइपास पर एसआर पेट्रोल पंप के पास आज दोपहर 12 बजे के लगभग ट्रोला और डंपर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में डंपर चालक मण्ड्रेला निवासी जाकिर व ट्रोला चालक देलसर निवासी सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर के बाद डंपर के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, मौके पर एकत्रित भीड़ ने गाड़ी में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला। उसके बाद गंभीर हालात में इलाज के लिए दोनों को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पहुंचाया। दोनों चालकों के सिर हाथ व पैर गंभीर चोट आई है। फिलहाल दोनों का बीडीके अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में इलाज चल रहा है। पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है।