[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फ़सल में छिडकने वाली दवा पीने से विवाहिता की मौत:दवा के भरोसे पी गई महिला,इलाज के दौरान दम तोड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

फ़सल में छिडकने वाली दवा पीने से विवाहिता की मौत:दवा के भरोसे पी गई महिला,इलाज के दौरान दम तोड़ा

फ़सल में छिडकने वाली दवा पीने से विवाहिता की मौत:दवा के भरोसे पी गई महिला,इलाज के दौरान दम तोड़ा

झुंझुनूं : झुंझुनूं में कीटनाशक दवा पीने से एक विवाहिता की मौत हो गई। मामला झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के बजावा रावत का है। महिला को गुरुवार दोपहर को गंभीर हालात में झुंझुनूं के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहा इलाज के दौरान शाम विवाहिता की मौत हो गई थी। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए महिला के शव को राजकीय बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था। शुक्रवार को मृतका के पिता की रिपोर्ट के बाद महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

गुढ़ा पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मृतक के पिता ने रिपोर्ट दी है कि उसकी बेटी पूनम कंवर (35) पत्नी जीवण सिंह की मानसिक स्थिति खराब थी। घर पर ही दवा के भरोसे फसल में छिड़कने वाली दवा पीने से उसकी मौत हो गई।

मृतक पूनम कंवर की बजावा रावत का निवासी जीवन सिंह से करीब 17 साल पहले शादी हुई थी। मृतक के एक लड़का व दो लड़की है। बड़ा बेटा 14 साल का है। जबकि एक बेटी 10 साल की है। दूसरी बेटी 5 वर्ष की है।

Related Articles