पाठशाला के 120 जरूरतमंद बच्चों को फर्नीचर भेंट किया
पाठशाला के 120 जरूरतमंद बच्चों को फर्नीचर भेंट किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र झुंझुनूं द्वारा लहर फाउंडेशन जयपुर के सौजन्य से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंड्रेला रोड पंचमुखी बालाजी के पास पाठशाला के 120 छोटे-छोटे बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर भेंट किया गया, मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी गिरधारी लाल जी शर्मा थे, विशिष्ट अतिथि भामाशाह राजकुमार जी अग्रवाल, नरेश कुमार अग्रवाल, ओम प्रकाश तुलस्यान, राधेश्याम ढंडारिया, का माला व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया, भामाशाहों ने आगे भी ऐसे कार्य करने के लिए आश्वस्त किया, पत्रकार देवकीनंदन तुलसियान ने पाठशाला में आगामी भिष्ण गर्मी को देखते हुए जरूरत मंद बच्चों के लिए वाटर कूलर लगवाने का विश्वास दिलाया, उनका भी मुग्ध कंठो से आभार प्रकट कर, माला व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, डॉ एस के भार्गव, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड जोन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, देवेंद्र कुमार गौड़ शिव प्रसाद महर्षि, पंकज जालान, ओमप्रकाश ककरानीया, चंद्र प्रकाश शुक्ला, रहीश कुरैशी, अनुपम शर्मा, अकराज कुरेशी, बिहारी लाल सैनी, लाला टेलर, स्कूल स्टाफ एवं काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।